दिवाली में कम लागत में करें ये बिजनेस | Business Ideas For Diwali

आप में से बहुत लोग ऐसे हैं जो की दिवाली में अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उससे पैसे कमाना चाहते हैं पर आपके पास कोई अच्छा सा बिजनेस आइडिया ही नहीं होता है जिसके कारण आप किसी बिजनेस की शुरुआत नहीं कर पाते हैं और पैसे नहीं कमा पाते हैं पर अगर आप सच में पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है तो पूरा जरुर पढ़िएगा।

वैसे तो दिवाली खुशी का त्यौहार है लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं मिठाइयां बांटते हैं लोग अपने घर को सजाते हैं तथा और बहुत सारे काम किए जाते हैं। पर जो व्यापारी होता है यानी कि जो Businessman होता है या जो Businessman बनना चाहता है वह यह सोचता है कि कैसे हम इस त्यौहार का अपने लिए अपने परिवार के लिए फायदा उठा सकते हैं पैसे कम कर और अगर मैं सच बताऊं तो मैं भी बिल्कुल ऐसा ही हूं।

इसीलिए आज जो मैं आपको Business idea बताने जा रहा हूं वो कोई ऐसा बिजनेस नहीं बता रहा हूं जो कि मेरे मन में आया और मैंने आपको बता दिया यह ऐसा बिजनेस है जो मैंने खुद किया है और अच्छा खासा मुनाफा कमाया है तो चलिए जानते हैं मैं किस Business की बात कर रहा हूं।

{tocify} $title={Table of Contents}

दिवाली में LED Lights का बिजनेस कैसे करें? (LED Light Business)

दिवाली में कम लागत में करें ये बिजनेस | Business Ideas For Diwali
दिवाली में कम लागत में करें ये बिजनेस

जैसा कि आपने TITLE पढ़ लिया होगा मैं एलइडी लाइट्स के बिजनेस की बात कर रहा हूं। अब एलइडी लाइट तो बहुत तरह के आते हैं पर मैं जो सीरीज लाइट होते हैं जो कि घर को सजाने में इस्तेमाल किए जाते हैं दिवाली के दिन में मैं उस LED लाइट की बात कर रहा हूं।

अब यहां पर मैं आपको वो चीज बताता हूं जो कि मैने की थी अपने एलइडी लाइट के बिजनेस की शुरुआत करने के लिए। इससे आप ज्यादा अच्छे से समझ पाएंगे और आपको भी बिल्कुल यही करना है जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा (Profit) कमा पाए और अपने बिजनेस को थोड़ा और Grow कर पाए।

1. दीवाली के लिए LED Lights के बिजनेस में निवेश (Investment)

अब बिजनेस शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप जो बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं उसमें निवेश कितना करना होगा यानी की Investment कितना लगने वाला है? क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है। अब जैसा कि यह बिजनेस हम लोग किसी दुकान से नहीं कर रहे हैं तो हम लोग को बहुत ज्यादा निवेश तो नही करना है।

अगर आप पहली बार किसी बिजनेस में अपना हाथ आजमा रहे हैं तो मेरी सलाह यही रहेगी कि आप ज्यादा से ज्यादा ₹15000 निवेश करें इससे ₹1 भी ज्यादा निवेश करने की बिल्कुल भी न सोचें। अब ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि जो एलइडी लाइट्स होती हैं उनकी जो Life होती है वह बहुत ज्यादा नहीं होती है। अगर लाइट बच जाती हैं तो हो सकता है आप उसे दोबारा अगले साल नहीं बेच पाएं। क्योंकि हो सकता है Lights खराब हो जाए और आपका पैसा डूब जाए।

इसके अलावा आपने पहली बार बिजनेस भी शुरू किया है तो आपके पास अनुभव बिल्कुल भी नहीं है कि बिजनेस कैसे चलाना है, सामान कैसे बचना है और ग्राहक को संतुष्ट कैसे करना है। अब आप में से ऐसे बहुत से लोग होंगे जो यह सोच रहे होंगे कि ₹15000 में लाइट का बिजनेस कैसे किया जा सकता है तो मैं आपको बता दूं आपको एक Stall चाहिए होगा। अब स्टॉल के लिए मैं आपको यह नहीं बोल रहा हूं कि आपको ठेला बनवाना है या खरीदना है।

आपको एक फोल्डिंग (Folding Bed) की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आप इसे बाजार में लगाने वाले हैं रोड के किनारे में। आप इस लकड़ी वाले हल्के बेड का इस्तेमाल कर सकते हैं स्टॉल के तौर पे। इसके बाद आपको एक चादर की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको स्टॉल पर बिछाना जो कि आपके घर में आसानी से मिल जाएगा।

2. LED Light Business के लिए जगह का चुनाव करें

अब अगर आप रोड किनारे किसी बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं खास करके किसी त्योहार में तो या बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप जिस जगह का चुनाव कर रहे हैं वहां पर ग्राहक का खास करके पैदल आने जाने वाले ग्राहकों का आना-जाना काफी ज्यादा होना चाहिए। इसीलिए अपने बिजनेस के लिए जगह का चुनाव बहुत सोच समझकर करें। 

Example: जब मैने बिजनेस किया था तो मैंने अपना स्टॉल चौराहे पर लगाया था जहां पर हर तरफ से रोड निकलती थी। और इसका फायदा मुझे बहुत ज्यादा हुआ क्योंकि मैंने जो भी माल मंगवाया था बचने के लिए वह सभी माल दो ही दिन में बिक गए। वहीं एक ओर मेरे ही कुछ दूरी पर दो-तीन और लोगों ने बिल्कुल यही बिजनेस किया था और उनका लाइट तीन दिन में भी पूरा नहीं बिक पाया।

तो इसीलिए त्योहार के समय में सड़क किनारे किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले जगह का चुनाव सबसे पहले कर ले और ऐसी जगह चुने जहां पर पैदल आने जाने वाले लोग सबसे ज्यादा रहेंगे और लोगों के नजर भी आपके बेचे जा रहे समान पर ज्यादा पड़ने वाली है।

🔗 दिवाली में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

3. Wholesale Rate में LED Lights खरीदें

बहुत लोग जब किसी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो वह यह गलती करते हैं कि वह जो माल खरीद रहे हैं वह किसी भी मार्केट से जाकर खरीद लेते हैं पर आपको यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है। वरना आप कभी भी मुनाफा या फिर अच्छा पैसा नहीं कमा पाएंगे।

कोई भी बिजनेस में या बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि आप मंडी से ही माल खरीदें यानी की होलसेल मार्केट से। अब अगर आप दिल्ली से हैं तो आपको चांदनी चौक में सस्ते दाम में लाइट मिल जाएंगे या फिर अगर आपको दिल्ली में कहीं पर सबसे सस्ते दाम में यानी की होलसेल रेट में लाइट मिल रही है तो आप वहां से भी ले सकते हैं।

वहीं अगर आप बिहार से हैं तो ऐसे में मेरी सलाह यही रहेगी कि आप पटना के बाकरगंज से आकर लाइट ले जाएं। अब बहुत से लोग आपको यह बोलेंगे कि पटना में भी चांदनी चौक है जहां पर सबसे दाम में लाइट मिलती है पर मेरा यकीन कीजिए आपको चांदनी चौक से ज्यादा सस्ती लाइट बाकरगंज में मिल जाएगी।

एक और बात लाइट की खरीदारी करते वक्त इस बात का ध्यान रखें की लाइट अच्छी Quality के हो तथा सही रेट में मिल रहे हों। इसके अलावा एक ही दुकान में जाने के बाद ऐसा ना हो कि आप वहीं पर रह जाएं। आप पूरा मार्केट घुमिया और उसके बाद देखें की सबसे अच्छा माल सबसे अच्छे रेट में कहां पर मिल रहा है और वहीं से सारा सामान खरीदिए।

माल खरीदते वक्त आपको एक और बात का काफी ध्यान रखना है कि आपको वह लाइट खरीदनी हैं जो की Market में सबसे ज्यादा बिक सकती है वह नहीं जो आपको पसंद आ रही है, तो सोच समझ कर खरीदारी करें।

सीरीज लाइट का बिजनेस शुरू करें और पैसे कमाएं

बस इतना करने के बाद अब आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपको दिवाली से तीन दिन पहले ही अपना जो स्टॉल है वह लगा देना है अपनी जगह पर और जो सामान आपने खरीदा हैं उसे सजा देना अच्छे तरीके से और उसे बेचना शुरू कर देना है। याद रखें कि जो ग्राहक होते हैं वो बहुत ही ज्यादा चालाक होते हैं पैसे निकालना नहीं चाहते हैं। आपका काम होगा उनसे ज्यादा से ज्यादा पैसा निकलवाना।

अब मैं क्या करता था कि जो भी ग्राहक आ रहे हैं उन्हें मैं कुछ-कुछ Lights के विशेषताएं बताता था जिससे वह बहुत ही ज्यादा प्रभावित (Attract) होते थे और वह लाइट लेने के लिए तैयार हो जाते थे। आप अपना प्रॉफिट रखकर सही रेट में ग्राहकों को लाइट बेच सकते हैं।

Example :

• ₹50 का DJ Light ₹120-₹150 में

• ₹15 का Series Light ₹60-₹70 में

• ₹100 में खरीदा हुआ लाइट ₹200-₹250 में

एलईडी लाइट के बिजनेस में कुछ जरूरी बात :-

• ग्राहक से हमेशा अच्छे से मुस्कुरा कर बात करें और उनका स्वागत करें।

• जब ग्राहक किसी लाइट को उठा रहा है उसे पसंद आ रहा है तो आपका काम है ग्राहक को उसकी विशेषताएं बताना। उसके बारे में अच्छी बातें बोलना जिससे कि ग्राहक सामान लेने के लिए तैयार हो जाए।

• कुछ Lights ऐसी होती हैं जिन पर हमें पूरा भरोसा होता है कि वह खराब नहीं होगी तो उस पर आप गारंटी दीजिए कि खराब होने पर आप इसे वापस ला सकते हैं और दूसरा लाइट ले जा सकते हैं और ऐसे लाइट्स को आप ज्यादा मात्रा में खरीदें जिससे ज्यादा बेच पाएं।

• धनतेरस से पहले कोई भी लाइट बहुत ज्यादा कम दाम में ना बेचें। इससे आपको नुकसान सहना पड़ेगा क्योंकि धनतेरस के बाद ही ज्यादातर ग्राहक सामान खरीदने आते हैं और उस टाइम आपका सामान बिक जाएगा, तो आपको यह बिल्कुल नहीं सोचना है कि आपका सामान बच जाएगा अगर आपने अभी नहीं बेचा तो। संयम (Patience) से काम करें।

• LED Lights के साथ थोड़ा बहुत आप Candles और Diya भी बेच सकते हैं जिससे आपकी कमाई और Stall में Engagement काफी बढ़ेगी।

• आखिरी दिन यानी की दिवाली के दिन अगर कोई सामान बच गया है तो आप उसे कम दाम में ग्राहकों को बचकर निकाल सकते हैं जिससे कि आपका नुकसान ना हो।

उम्मीद करता हूं आपको आज का यह आर्टिकल पसंद आया होगा जहां आज आपने जाना की दिवाली में कम से कम लागत में कौन सा बिजनेस शुरू करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाए जा सके तो उसमें लाइट का बिजनेस मेरे ख्याल से सबसे ऊपर आता है। यह बिजनेस की शुरुआत कोई भी कर सकता है फिर चाहे आप एक विद्यार्थी हों, महिला हो या पुरुषों इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।

अगर आप इस पोस्ट (Diwali business ideas in hindi) को पढ़कर अपने बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो कृपया करके यहां आकर अपना राय जरुर दीजिएगा और हमें जरूर बताइए कि आपने कितना मुनाफा कमाया आपने क्या सीखा।

👉 गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Mohit Sinha

नमस्कार, मेरा नाम मोहित सिन्हा, इस Blog के माध्यम से मैं आप तक Business तथा Earn Money से संबंधित लेख साझा करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

यहां कॉमेंट करें।

और नया पुराने