1 लाख में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Business ideas Under 1 Lakh in India

वर्तमान में से बहुत लोग हैं जो कि अपना खुद का एक व्यापार शुरू करना चाहते हैं। ऐसा व्यापार जहां से साल के 12 महीने कमाई की जा सके तथा निवेश (Investment) भी जो है वो बहुत ही ज्यादा ना हो। अब ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस हैं जिसकी शुरुआत आप करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन वो बिजनेस आप बहुत कम लागत में नहीं कर सकते हैं तथा उसमें रिस्क भी ज्यादा है।

इन्हीं सब बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस पोस्ट में मैने आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताए हैं जो की Low Investment Business Ideas हैं यानी कि आप इनकी शुरुआत मात्र 1 लाख रूपए निवेश करके शुरू कर सकते हैं।

हालांकि अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि मैं आपको ऐसा बिजनेस बता दूंगा जिसकी शुरुआत करते हीं आप महीने के लाखों रुपए कमाने लगेंगे तो ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। आपको इन सभी बिजनेस को एक सही Planning के साथ शुरू करनी है। साथ ही आपको मेहनत भी करना होगा।

तो चलिए बिना देर किए आपको बताता हूं कि ₹100000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

1 लाख में कौन सा बिजनेस करें? | Business Ideas under 1 Lakh 

1 लाख में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Business ideas Under 1 Lakh in India
Business ideas Under 1 Lakh in India

1. Wholesale Egg Business की शुरुआत करें

अंडे का बिजनेस से एक ऐसा व्यापार है जो कि साल के 12 महीने बहुत अच्छा चलता है और लोग यहां से साल के 12 महीने बहुत अच्छी कमाई करते हैं। ऐसे में अगर आप उन लोगों में से एक है जो की मात्रा ₹100000 निवेश करके कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जो कि साल के 12 महीने चले तो अंडे का होलसेल बिजनेस शुरू करना काफी ज्यादा फायदेमंद है।

होलसेल अंडे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक जगह को किराया पर लेनी होगी। आप दुकान को किराए पर ले सकते हैं और उसके बाद वहां अंडे Stock कर सकते हैं। अंडे खरीदने के लिए आप बड़े-बड़े फॉर्म से संपर्क कर सकते हैं जहां पर आपको सही दाम में अंडे मिल जाएंगे।

हालांकि याद रखिएगा आपको बहुत ज्यादा अंडे नहीं खरीदने हैं, आपको अपने बिजनेस और लोकेशन के हिसाब से ही अंडे मंगवाने हैं या खरीदने हैं, इससे आपका नुकसान होने से बचेगा। इसके बाद अंडे की ज्यादा से ज्यादा सेल होने के लिए आप रेस्टोरेंट, फास्ट फूड स्टॉल जैसे जगह पर संपर्क कर सकते हैं जहां अगर आपको Clients मिल जाते हैं तो आपका काफी फायदा हो जाएगा।

2. Bike और Car Washing सेंटर बिजनेस 

अगर आप बहुत ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और ऐसे में आपके पास निवेश करने के लिए भी पैसे बहुत ज्यादा नही है तो ऐसे में आप Car और Bike वॉशिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं। वर्तमान में अच्छे-अच्छे लोकेशन पर ऐसे बहुत सारे वॉशिंग सेंटर हैं जो की महीने का लाखों रुपए तक कमाई कर रहे हैं। अब मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं बोल रहा हूं कि आप बिजनेस शुरू करते लाखों कमाने लगेंगे। लेकिन हां एक समय आप इतनी कमाई करने लगा सकते हैं।

Car Washing Center Business शुरू करने के लिए आपको एक जगह को किराया पर लेनी होगी। जगह ना बहुत ज्यादा छोटी होनी चाहिए ना बहुत ही ज्यादा बड़ी होनी चाहिए और वहां पर बिजली तथा पानी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए इसका आपको ध्यान रखना है। आप Gym, Salon आदि के अगल-बगल वॉशिंग सेंटर बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। इन सभी के अलावा जगह किराया भी बहुत ज्यादा अधिक ना हो तो बहुत अच्छा होगा।

इसके बाद आपको जो जो जरूरी सामान होती हैं कार तथा बाइक की सफाई करने के लिए वह सभी चीज आपको खरीदनी होगी जो कि आपको आपके अगल-बगल के होलसेल मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं। वहीं अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन-कौन से सामान खरीदने होंगे तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको जरूर बताऊंगा।

3. अपना खुद का Online Store Business शुरू करें।

वैसे तो सभी ऑफलाइन बिजनेस कर ही रहे और अच्छा पैसा कमा रहे हैं, लेकिन वर्तमान में Online Business भी काफी ज्यादा तहलका मचा रहा है और जो लोग एक सही Planning के साथ ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत कर रहे हो वह भी लाखों करोड़ों में कमाई कर रहे हैं।

अब Online तो बहुत सारे बिजनेस है। आपको कौन सा बिजनेस करना है जिससे कि आप शुरुआत आसानी से कर सके और अच्छा खासा पैसा कमा सके तो ऐसे में आप अपना खुद का एक ऑनलाइन स्टोर बिजनेस शुरू कर सकते हैं जहां आप अपने Products बेचेंगे।

जैसे मान लीजिए आप किसी ऐसी जगह पर रहते हैं जहां पर कोई चीज बहुत ही ज्यादा अच्छी मिलती है या फिर पूरे और जगह कहीं नहीं मिलती और आप उसे पूरे भारत देश में बेचना चाहते हैं या ऑनलाइन सभी को बेचना चाहते हैं तो ऐसे में आप उस चीज का ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और उसे बेच सकते हैं।

अपने Products को ऑनलाइन बेचने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे की सबसे पहले आप अपने खुद के वेबसाइट पे बेच सकते हैं, ई-कॉमर्स स्टोर पर बेच सकते हैं, इंस्टाग्राम की मदद से बेच सकते हैं आदि। यह एक काफी फायदेमंद Low Investment Business idea है जिसकी शुरुआत कोई भी कर सकता है।

👉 गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

👉 ठंड में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

👉 दिवाली में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

4. चाय का बिजनेस करें 

अब चाय पीना किसे पसंद नहीं है। आपने बहुत से कम लोगों को देखा होगा जो कि चाय पीना पसंद नहीं करते। मैं खुद भी चाय का बहुत बड़ा प्रेमी हूं और दिन में दो-तीन बार चाय पी ही लेता हूं। वर्तमान में चाय का बिजनेस बहुत ही ज्यादा तेजी से फैलता हुआ बिजनेस है और बहुत से पढ़े-लिखे लोग भी इस बिजनेस को कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

अब अगर आप ये सोच रहें हैं कि चाय का बिजनेस शुरू करना बहुत ही ज्यादा आसान है तो मैं आपको पहले ही बता दूं कि चाय के बिजनेस में सबसे ज्यादा जो जरूरी होता है वो हैं चाय का स्वाद। अगर आपका चाय का स्वाद अच्छा नहीं है तो आप चाय ज्यादा दिन तक नहीं बेच पाएंगे। क्योंकि आपके दुकान या स्टॉल पर सेल ही नहीं होगा।

इसलिए मेरी सलाह यही रहेगी कि अगर आप चाय का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो घर में पहले खुद से कई बार चाय बना कर देख ले और पीकर टेस्ट करें। अगर आपको लगता है क्या बाजार वाला चाय या बाजार से अच्छा वाला चाय बना पा रहे हैं तभी आप इस बिजनेस में पैसे निवेश करें वरना आपका पैसा बर्बाद हो सकता है।

चाय का बिजनेस शुरू करने के लिए आप एक जगह को किराए पर ले सकते हैं या फिर Stall से भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं।

5. फास्ट फूड का बिजनेस (Business Ideas under 1 Lakh)

फास्ट फूड एक ऐसा बिजनेस है जो कि साल के 12 महीने बहुत अच्छा चलता है और व्यापारी यहां से साल के 12 महीने बहुत अच्छी कमाई करते हैं। लेकिन खाने से संबंधित किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप इस बात को जान लें की खाने के बिजनेस में सबसे जरूरी चीज जो होती है वह स्वाद और खाने का रेट।

अगर आप यह दोनों चीज दे सकते हैं तो आप बिल्कुल आज के आज भी Fast Food Business की शुरुआत कीजिए बहुत अच्छे लोकेशन पर जैसे कि किसी शॉपिंग मॉल, किसी स्कूल कॉलेज, मार्केट, चौक चौराहे आदि के अगल-बगल।

अब इसके बाद आप को एक जगह किराए पर लेनी होगी या फिर आप एक स्टॉल पर भी अपना फास्ट फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके बाद सभी जरूरी सामान खरीदना होगा जिसमें आपको बहुत ज्यादा पैसे निवेश नहीं करने होते हैं। वहीं अगर आप खुद से फास्ट फूड बनाना नहीं जानते हैं तो आपको किसी व्यक्ति को काम पर रखना होगा जो की फास्ट फूड बनाने में बिल्कुल उस्ताद है।

फास्ट फूड में तो बहुत सारी चीज होती हैं तो आपको शुरुआती समय में सभी चीज नहीं परोसनी है। आप धीरे-धीरे अपना Menu बढ़ाएं और ज्यादा से ज्यादा चीज बेचे। इससे आपका नुकसान होने की संभावना कम से कम रहेगी।

6. Youtube Channel Business शुरू करें 

वैसे तो आज के समय में बहुत से लोगों का मानना है कि यूट्यूब चैनल बनाना और उस पर काम करना बेकार है। क्योंकि वर्तमान में यूट्यूब बहुत कम लोगों को बड़ा बनने का मौका दे रहा है या फिर बहुत कम लोगों के वीडियो Viral कर रहा है, पर अगर आप मेरी माने और अगर आपको किसी क्षेत्र में बहुत अच्छी जानकारी है तो ऐसे में आप एक पूरी Setup के साथ अपने YouTube Channel की शुरुआत कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल की शुरुआत करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन, माइक, ट्राइपॉड और थोड़ा बढ़िया सेटअप होना जरूरी है। अब सेटअप मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि यूट्यूब को आप बिजनेस के तौर पर देख रहे हैं तो यहां पर निवेश करने से आपके पीछे नहीं हटाना है। आप सेटअप बना ले और उसके बाद ही अपने बिजनेस को शुरू करें।

यूट्यूब चैनल शुरू करने से पहले आप यह जरूर तय कर ले की आने वाले 10 से 15 दिन में आप कौन-कौन से Topic पर वीडियो पब्लिश करने वाले हैं। 

उसके बाद आप उन वीडियो के लिए अच्छे से Research करें और उसके बाद ही वीडियो बनाएं। हालांकि यहां पर एक बात मैं आपको साफ बता देना चाहता हूं कि यह बिल्कुल जरूरी नहीं है कि यूट्यूब में पैसे निवेश करने के बाद आप पैसे कमा ही लेंगे क्योंकि यूट्यूब Risky बिजनेस है तो सोच समझ कर ही पैसे निवेश करें।

7. Scented Candles का बिजनेस शुरू करें

वर्तमान में Scented Candles की बिक्री काफी ज्यादा हो रही है और बहुत से ऐसे विद्यार्थी तथा महिलाएं हैं जो कि घर से ही Scented Candles Business कर रहे हैं और ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही मार्केट पर बेचकर अच्छा पैसा कमा रहा है। वैसे तो 1 लाख रूपए में ये बिजनेस शुरू करना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन अगर आप सही तरीके से काम करते हैं जुगाड़ लगाकर तो जी हां आप इतने में Scented Candles Business शुरू कर सकते हैं।

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले सीखना होगा कि सेंटेड कैंडल्स कैसे बनाते हैं? और इसे बनाने के लिए क्या-क्या चीजों की आवश्यकता पड़ती है जो कि इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जहां पर बताए गए हैं।

इसके बाद आपको अपना एक Brand Name चुनना होगा जो कि पहले से किसी ने रजिस्टर्ड ना किया हुआ हो। इसके बाद आपको अपने ब्रांड का Logo तथा Box बनवाने होंगे जिसमें आप Scented Candles रखेंगे। इसके बाद आप इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ऐसे शॉप में बेच सकते हैं जहां पर सजावट के सामान बेचे जाते हैं उनसे संपर्क करके।

अंत में मैं आपको इतना ही बोलना चाहूंगा कि अगर आपको कुछ अलग करने की इच्छा है जिसमें की बाद में बड़ा ब्रांड बना जा सके तो ऐसे में आप सेंटेड कैंडल बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं सही जानकारी के साथ ।

8. सिलाई की दुकान का बिजनेस करें 

वैसे तो भारत में सिले हुए कपड़े वर्तमान में बहुत कम लोग पहनते हैं खास करके मर्द लोग, पर महिलाएं आज भी बिना सिले हुए कपड़े नहीं पहनती हैं। ऐसे में अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें सिलाई का अच्छा खासा काम आता है और आपकी नजर में किसी अच्छे लोकेशन पर एक दुकान खाली है तो आप उसे किराए पर ले सकते हैं और सिलाई की दुकान शुरू कर सकते हैं।

यहां पर मेरी सलाह आपके लिए यही रहेगी कि आप मर्द के कपड़े ना सिलें । आप सिर्फ महिलाओं के कपड़े सिले जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा Order मिले और आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा पाए। दुकान किराए पर ले लेने के बाद आपको एक सिलाई मशीन खरीदनी होगी और सिलाई करने के लिए जो जो कपड़े धागे लगती है सभी चीज खरीदनी होगी।

दुकान किराए पर लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें की दुकान का किराया बहुत ज्यादा अधिक ना हो क्योंकि शुरुआती समय में आपको बहुत ज्यादा मुनाफा नहीं होगा या फिर आपको बहुत ज्यादा आर्डर नहीं मिलने वाले हैं जिससे अगर किराया अधिक होता है तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

1 Lakh Investment Business Ideas 

9. छोले भटूरे का बिजनेस शुरू करें

10. Mobile Accessories का बिजनेस शुरू करें

11. नारियल पानी का व्यापार शुरू करें

12. पूजा पाठ के सामान का बिजनेस करें

13. Tshirt प्रिंटिंग का बिजनेस करें

14. सुबह के नास्ते का बिजनेस शुरू करें

15. लिट्टी मुर्गा का बिजनेस करें

उम्मीद करता हूं आज के इस पोस्ट में बताए गए Business Ideas under 1 Lakh पसंद आए होंगे। वैसे तो इस पोस्ट में बताए गए सभी बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद है और अगर आप इसकी शुरुआत एक सही प्लानिंग के साथ करते हैं तो आप यहां से अच्छा पैसा कमा लेंगे। लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे भी है जिसमें Risk है तो पूरी जानकारी हासिल कर ले उसके बाद ही बिजनेस शुरू करें।

साथी मैंने आपको यहां कुछ ऐसे भी बिजनेस बताएं जिसकी शुरुआत आप 1 लाख रूपए से कम लागत में भी कर सकते हैं। यानी कि एक तरह से देखा जाए तो इस पोस्ट में मैंने आपको कम लागत वाले बिजनेस भी बताए हैं और ₹100000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें वह भी बताया है।

इसी तरह की जानकारी भड़े पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग MoneyShiksha.com पर आते रहें।

Mohit Sinha

नमस्कार, मेरा नाम मोहित सिन्हा, इस Blog के माध्यम से मैं आप तक Business तथा Earn Money से संबंधित लेख साझा करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

यहां कॉमेंट करें।

और नया पुराने