गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Village Business Ideas

 वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं बजाय किसी और व्यक्ति के लिए जॉब करने से। अब बिजनेस शुरू करना सबके बस की बात नहीं होती है। कुछ कुछ व्यक्ति बिजनेस के लिए ही बने होते हैं, तो कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बस जब ही कर सकते हैं। क्योंकि मेरा ऐसा मानना है कि जो बिजनेस करते हैं उनका Mindset बिल्कुल अलग ही होता है।

अगर आपके भी मन में बिजनेस शुरू करने की इच्छा बहुत ज्यादा रहती है तो आपने भी ये बात गौर किया हुआ कि आप हर चीज में Profit और Loss देखते होंगे। अब शहर में तो बहुत सारे बिजनेस शुरू किया जा सकते हैं उसे चलाया जा सकता है और अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, पर जो व्यक्ति गांव में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए क्या?

वर्तमान में बहुत से लोग गांव में ही रहकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और बहुत लोग कर भी रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो की असमंजस में हैं और उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि गांव में किस बिजनेस की शुरुआत की जाए जिससे साल के 12 महीने अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सके।

ऐसे में अगर आप भी उनमें से एक हैं जो की अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की सोचते रहते हैं और गांव में रहकर बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप अंत तक जरूर पढ़िएगा, क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे फायदेमंद बिजनेस (Profitable Business Ideas) बताने वाला हूं जिससे गांव में शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं। (Gaon Me Kaun Sa Business Kare)

{tocify} $title={Table of Contents}

गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Business Ideas For Village

गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Village Business Ideas
Village Business Ideas

वैसे तो इस पोस्ट में बताए गए लगभग सभी बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद है और अगर आप इनमें से किसी भी बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप यहां से जरूर अच्छा खासा मुनाफा या पैसा कमा लेंगे। लेकिन एक बात का ध्यान रखिएगा कि जिस बिजनेस में आपको ऐसा लग रहा है कि यह बिजनेस मुझे नहीं करना चाहिए वो बिजनेस आप शुरू न करें।

साथ हीं बिजनेस शुरू करने के लिए सिर्फ बिजनेस आइडिया ही जरूरी नहीं होता है। बिजनेस शुरू करने से पहले आपको एक अच्छी Planning करनी पड़ती है, बहुत सी चीज देखनी पड़ती है कि सभी चीज सही से हो सकती हैं या नहीं। तो चलिए जानते हैं गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

1. E Rickshaw का बिजनेस करें गांव में

अब शहर में तो आपको बहुत सारे जगह-जगह पर ई रिक्शा दिख जाएंगे। लेकिन गांव में अभी भी ऐसी बहुत सी जगह है जहां पर ई रिक्शा या फिर वाहन का आना जाना उतना ज्यादा नहीं रहता है। ऐसे में अगर आप ठीक-ठाक पैसे निवेश करके किसी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं जिससे कि Daily पैसे कमाए जा सके तो ई रिक्शा का बिजनेस शुरू करना फायदेमंद होगा।

ई रिक्शा का बिजनेस आप दो तरीके से कर सकते हैं। पहला की आप ई रिक्शा खरीदे और किसी और व्यक्ति को चलाने के लिए दे दें जिससे वह ई रिक्शा चलाएगा और आपको पैसे कमा कर देगा और दूसरा आप eRickshaw खरीदें और खुद ही चलाएं जिसमें मेरे ख्याल से ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे।

अब जो दूसरा वाला तरीका है ये इसीलिए ज्यादा फायदेमंद होगा क्योंकि एक बार जब आपको पता चल जाता है कि आप कितने पैसे से Daily सकते हैं तो आप धीरे-धीरे करके एक ई रिक्शा से दो तीन चार ई रिक्शा खरीद सकते हैं और उसे भाड़े पर चलवा कर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

वहीं ई रिक्शा बनाने वाली कंपनी भी बहुत सारी है तो आप उस कंपनी के ई रिक्शा की खरीदारी करें जो की अच्छे ई रिक्शा बनाती है तथा मार्केट में उस Company के बहुत सारे पहले से ई रिक्शा चल रहे हैं। 

• निवेश (Investment) : 2-3 लाख रूपए

2. मोबाइल रिपेयरिंग एंड रिचार्ज शॉप का बिजनेस 

अगर आप गांव गए हैं तो आपको पता होगा कि गांव में शहर के जैसा जगह-जगह पर मोबाइल रिपेयरिंग या फिर रिचार्ज का दुकान नहीं मिलता है। आपको काफी दूर-दूर जाना पड़ता है ऐसा हर जगह नहीं है लेकिन अभी भी ऐसा है। ऐसे में अगर आप Mobile Repairing करना जानते हैं तो खुद का दुकान शुरू कर सकते हैं और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

Mobile Repairing Business एक ऐसा व्यापार है जो मेरे ख्याल से कभी भी बंद नहीं हो सकता है। क्योंकि जो बड़ी-बड़ी Smartphone मोबाइल बनाने वाली कंपनी है वो रोजाना कोई ना कोई फोन Launch करते ही रहती है। ऐसे में Mobile Repairing Business करने वाले व्यापारियों को इस बात का चिंता नहीं करना है कि ये बिजनेस आगे जाकर बंद हो सकता है।

इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको अच्छी Location पर एक दुकान को किराए पर लेना पड़ेगा और उसे एक मोबाइल की दुकान में तब्दील करना होगा। जिसके लिए आपको अच्छे Lighting, एक Counter और कुछ Wall Box भी बनवाने पड़ेंगे।

वहीं मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में आपको बस Repairing ही नहीं करनी है आपको मोबाइल या स्मार्टफोन से संबंधित सभी Accessories बेचने तथा मोबाइल रिचार्ज भी करने हैं। इससे आपकी कमाई में भी काफी ज्यादा इजाफा होगा और ग्राहक को भी पता चलेगा आपके दुकान पर फोन से संबंधित सभी काम होते हैं।

• निवेश (Investment) : 65,000-1.5 लाख रूपए

3. गांव में किराना दुकान का बिजनेस

अब शहर में तो आपको जगह-जगह पर एक किराना दुकान जरूर देखने को मिल जाता है और बहुत से लोग का ऐसा मानना है कि शहर में अब किराना दुकान शुरू करना उतना ज्यादा फायदेमंद नहीं है, क्योंकि बहुत से लोग अब Online भी सामान मंगवाते हैं लेकिन गांव में ऐसा कुछ नहीं है तो आप अपने गांव में एक किराना दुकान बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Kirana Store Business शुरू करने के लिए आपको ऐसी जगह पर एक दुकान किराए पर लेनी होगी जहां लोगों का आना-जाना काफी ज्यादा रहता है। दुकान किराए पर लेते वक्त आप इस बात का ध्यान जरूर रखें की किराया बहुत ज्यादा अधिक ना हो वरना शुरुआती से मैं आपको मुनाफा बहुत ज्यादा नहीं होगा तो हो सकता है आपको घाटे का सामना करना पड़े।

इसके बाद आपको अच्छे तरीके से किराना दुकान बनवाना है मतलब अंदर का काम करवाना है और किराना दुकान में जो जो राशन होते हैं वो सभी आपको होलसेल मार्केट से खरीद कर लाना है और बेचना है। फिर जैसे-जैसे आपका बिजनेस चलने लगे आप किराना सामान के अलावा अलग-अलग चीज भी रखने लगें जैसे की कोल्ड ड्रिंक, दूध आदि।

वैसे लोग जिन्हें जानना होता है कि आसानी से गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? तो उनके लिए किराना स्टोर का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है।

• निवेश (Investment) : 40,000-1 लाख रूपए

👉 दीवाली में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

👉 दिवाली में कम लागत में जायदा कमाई वाला बिजनेस

4. गांव में करें टेंट हाउस का बिजनेस 

अब Gaon Me Paise Kamane ke Tarike तो बहुत सारे हैं पर जैसा कि मैंने आपको बताया था कि इस पोस्ट में मैं आपको सबसे फायदेमंद बिजनेस ही बताऊंगा तो टेंट हाउस का बिजनेस गांव में शुरू करने के लिए काफी ज्यादा अच्छा और फायदेमंद विकल्प है।

आपने देखा हुआ कि जब हमारे घर में कभी कोई शादी पार्टी फंक्शन बर्थडे सालगिरह कुछ भी होता है तो टेंट वाले को जरूर बुलाया जाता है और जब सब काम खत्म हो जाता है उन्हें कितना ज्यादा अच्छा पैसा दिया जाता है। शहर में तो बहुत सारे टेंट वाले पहले से हैं लेकिन गांव में उनकी बहुत ज्यादा कमी है तो आप Tent House Business जरूर कर सकते हैं।

Tent House Business एक ऐसा व्यापार है जिसमें आपको बार-बार बहुत ज्यादा पैसे नहीं लगाने पड़ते हैं। आप एक बार ही अच्छा पैसा लगाइए और अच्छी Quality के सभी सामान खरीदये जिससे कि आपको बार-बार पैसे ना लगाने पड़े।

एक और बात बहुत से लोग का ऐसा मानना है कि टेंट हाउस बिजनेस में पूरे साल कमाई नहीं होती है, जो की बिल्कुल भी सही बात नहीं है। टेंट हाउस का बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जिसमें आप साल के 12 महीने कमाई करते हैं क्योंकि भले ही शादी पूरे साल नहीं होती है लेकिन बर्थडे, सालगिरह, छोटे-मोटे पार्टी फंक्शन होते रहते हैं जिससे कि टेंट हाउस बिजनेस अच्छा चलता रहता है।

निवेश (Investment) : 4-8 लाख रुपए 

5. गांव में शुरू करें फास्ट फूड का बिजनेस 

अब खाने से संबंधित कोई भी बिजनेस हो अगर आप उसकी शुरुआत सही Planning के साथ कर रहे हैं तो बहुत कम Chances है कि आपका जो बिजनेस है वो असफल होगा। गांव में खाने से संबंधित बहुत कम व्यापार शुरू किए जाते हैं, पर अगर आप एक अच्छे Location पर फास्ट फूड बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप बहुत कम समय में बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेंगे।

अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ऐसे में मैं आपको बता दूं ये Fast Food Business आपका तभी असफल हो सकता है जब आप जो फास्ट फूड लोगों को परोस रहे हैं उसका Taste अच्छा नहीं है और दूसरा अपने रेट जो है वो बहुत ज्यादा बढ़ा कर रखा है।

इसीलिए फास्ट फूड बिजनेस की शुरुआत करते वक्त इस बात का ध्यान रहे की Fast Food का टेस्ट बहुत ही ज्यादा अच्छा होना चाहिए तथा Rate भी वही होना चाहिए जो ग्राहक आसानी से आपको दे सके। इसके अलावा आपका लोकेशन भी काफी ज्यादा मायने रखता है तो लोकेशन पर ध्यान दीजिएगा।

फास्ट फूड में आप चाऊमीन, मंचूरियन, चिकन चिली, पनीर चिल्ली, एग रोल आदि व्यंजन परोस सकते हैं। इसके अलावा अगर आपका बिजनेस धीरे-धीरे अच्छा चलने लगता है तो आप Cold Drink वगैरह भी रख सकते हैं। आप इस बिजनेस की शुरुआत एक छोटे से दुकान तथा Stall से भी कर सकते हैं।

निवेश (Investment) : 50,000 - 1 लाख रूपए

6. डीजे का बिजनेस शुरू करें गांव में

डीजे की मांग कौन से शहर और गांव में नहीं है। लोग छोटे-छोटे Party, Events में भी अब डीजे बुलवाते हैं। सीधी भाषा में बोलूं तो बिना डीजे के अब कोई भी पार्टी पार्टी नहीं लगती है। लोगों का ऐसा मानना होता है कि डीजे पर डांस नहीं किया तो पार्टी कैसा। अब शहर में तो बहुत सारे डीजे वाले मौजूद है जिसके कारण शहर में बिजनेस शुरू करना थोड़ा सा मुश्किल है।

मगर आपके गांव में कोई ऐसा बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं जिससे कि अच्छा खासा पैसा कमाया जा सके तो डीजे का बिजनेस एक बहुत अच्छा और Profitable Business Idea in India है। मेरा ख्याल से डीजे की मांग कभी भी कम नहीं होने वाली है तो आप बेफिक्र होकर इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं।

डीजे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बहुत सारी चीज खरीदनी होती है जैसे की डांस फ्लोर, पार्क लाइट, साउंड बॉक्स, Amplifier, लैपटॉप, पार्क लाइट स्टैंड आदि। इन सभी के अलावा और भी बहुत सारी चीज होती है जिनकी खरीदारी आपको करनी होगी जिनकी खरीदारी करते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें की अच्छी Quality के ही सामान खरीद जिससे कि आपको बार-बार पैसा ना लगाना पड़े।

इसके अलावा आपको एक छोटा सा दुकान किराए पर लेना होगा जहां पर आप अपने डीजे के बिजनेस का Office बनवाएंगे जहां से आप Booking लेंगे। दुकान के काम में आपको बहुत ज्यादा पैसा नहीं लेंगे।

निवेश (Investment) : 4-6 लाख रूपए

7. Organic Farming का बिजनेस शुरू करें

गांव में तो खेती बाड़ी बहुत पहले से होती आ रही है, शहर में भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो कि अपने घर के छत पर तथा खाली जमीन पर खेती कर रहे हैं। वर्तमान में Organic Farming का बिजनेस काफी ज्यादा Trend में है और बहुत से पढ़े-लिखे लोग इस बिजनेस में इसलिए आ रहे हैं क्योंकि इस बिजनेस में कमाई ही इतने ज्यादा है।

अब अगर आप उन लोगों में से एक है जो की गांव में रहकर ही किसी फायदेमंद बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं जिससे साल के 12 महीने कमाई की जा सके तो ऑर्गेनिक फार्मिंग बिजनेस आपके लिए बहुत अच्छा बिजनेस है। हालांकि Organic Farming Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में सीखना होगा कि कैसे क्या चीज करनी होती है।

इसके बाद आपके पास जगह होनी चाहिए जहां पर आप Farming करेंगे यानी खेती करेंगे। आप Organic तरीके से कुछ भी उगा सकते हैं जैसे कि फल हो या फिर सब्जी ये आप पर निर्भर करता है। याद रखें कि इस बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप सभी चीज अच्छे से जरूर जान लें की उगाए हुए फल तथा सब्जियां किसे बेचने वाले हैं और आपका निवेश कितना है, मुनाफा कितना कमाएंगे सभी चीजें।

• निवेश (Investment) : आप पर निर्भर करता है।

” यह कुछ बिजनेस है जिनकी शुरुआत आप गांव में बिल्कुल कर सकते हैं और यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इन सभी के अलावा मैंने आपको कुछ और भी अन्य Village Business Ideas दिए हैं जो की काफी ज्यादा Profitable हैं और आप इनकी भी शुरुआत बिल्कुल कर सकते हैं। ”

8. बकरी पालन का बिजनेस

9. मछली पालन का बिजनेस

10. मेडिकल स्टोर का बिजनेस

11. सोलर लाइट का बिजनेस

12. मशरूम की खेती का बिजनेस

13. कोचिंग संस्थान का बिजनेस 

14. यूट्यूब बिजनेस

15. हाईवे के किनारे ढाबा का बिजनेस

उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज के इस पोस्ट में बताए गए Business ideas For Village पसंद आए होंगे। वैसे तो बताया गया सभी गांव के लिए बिजनेस आईडियाज काफी ज्यादा फायदेमंद है तथा कोई भी व्यक्ति इनमें से बिजनेस की शुरुआत कर सकता है, पर गांव में किसी बिजनेस की शुरुआत करना बहुत ज्यादा आसान काम नहीं होता है। हो सकता है शुरुआती समय में आपको ग्राहक ना मिले तो आपको निराश नहीं होना है।

अगर आपको इसी तरह के जानकारी भरे पोस्ट जिम एक से बढ़कर एक Business Ideas तथा पैसे कमाने से संबंधित लेख पढ़ने पसंद है तो इस Blog (Money Shiksha) पर आते रहें। क्योंकि हम इस Blog पर दुनिया के सबसे बेहतरीन और सबसे अच्छे पैसे कमाने के तरीके आपके लिए लाते रहते हैं जैसा कि आज आपने इस पोस्ट में पढ़ा और जाना कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

Village Business Ideas FAQ's

Q. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है? 

Ans. गांव में सबसे ज्यादा फायदेमंद बिजनेस फास्ट फूड, किराना का दुकान, मेडिकल स्टोर आदि है।

Q. देहात में कौन सा धंधा करें?

Ans. देहात यानी गांव में आप eRickshaw, Fast Food, Coaching, Fish Farming आदि बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

Q. साल में 365 दिन चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

Ans. Fast Food, Medical Store, Mobile Repairing, आदि जैसे बिजनेस साल के 365 दिन चलते हैं।

👉 Fast Food बिजनेस कैसे शुरू करें?

Mohit Sinha

नमस्कार, मेरा नाम मोहित सिन्हा, इस Blog के माध्यम से मैं आप तक Business तथा Earn Money से संबंधित लेख साझा करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

यहां कॉमेंट करें।

और नया पुराने