कुछ ही महीना में दिवाली आने वाली है और दिवाली का त्योहार काफी खुशियों वाला त्यौहार है। लोग दिवाली के दिन नए-नए कपड़े पहनते हैं पटाखे जलाते हैं मिठाइयां बांटते तथा खाते भी हैं। अपने घर को बहुत अच्छे से सजाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पैसे कमाने होते हैं मौका का फायदा उठाकर तो ऐसे में वह कुछ ना कुछ बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं।
अब इसमें गलती यह हो जाती है कि बहुत लोग कोई भी बिजनेस की शुरुआत कर देते हैं और इसके कारण उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ जाता है क्योंकि हर बिजनेस से हर त्यौहार में कमाई नहीं की जा सकती है।
आपको त्यौहार के अनुसार बिजनेस की शुरुआत करनी चाहिए जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कम पाएं। अब वैसे तो दिवाली में शुरू करने के लिए बहुत सारे Diwali Business Ideas मौजूद हैं, पर आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे बिजनेस बताने वाला हूं जो की काफी ज्यादा मुनाफा कमा कर देने वाले हैं।
हालांकि इस बात का ध्यान रखिएगा कि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप उस बिजनेस के बारे में पूरी बात जरूर जान ले जैसे कि उस बिजनेस में जितना आप सोच रहे उतना मुनाफा कमाया जा सकता है?, आपको उस बिजनेस में थोड़ी सी भी जानकारी है? आदि। वरना हो सकता है आपको नुकसान (Loss) का सामना करना पड़े और आप मुझे आकर उल्टा-पुल्टा सुना दें।
तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं कि कौन-कौन से बिजनेस है जिनकी शुरुआत आप दिवाली में कर सकते हैं? (Diwali Me Kaun sa Business Kare) और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}
Best Diwali Business Ideas | Diwali Me Kaun Sa Business Shuru Kare
![]() |
Best Diwali Business Ideas |
यह सभी बिजनेस जो आप यहां पर देख रहे हैं ये ऐसे बिजनेस है अगर आप इनमें सही से ध्यान देकर और एक प्लेन के तहत शुरुआत करते हैं तो ये आपको अच्छा खासा मुनाफा कमा कर दे सकते हैं। हालांकि बिजनेस में आप कितना ज्यादा मुनाफा कमाएंगे इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप अपने ग्राहकों से कैसे Deal करते हैं और क्या आप उन्हें सही तरीके से सामान बेच पा रहे हैं या नहीं इसका प्रभाव आपके मुनाफा पर काफी ज्यादा पड़ेगा।
1. दीया और मोमबत्ती का बिजनेस (Diwali Business)
अब जैसा कि मैं आपको पहले बताया है की दिवाली में लोग अपने घरों को बहुत अच्छे से सजाते हैं जिसमें दीया तथा मोमबत्ती का भी इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है या फिर यूं कहें की दिवाली बिना दीया, मोमबत्ती या लाइट के अधूरी है। अब मैं आपको बताऊं तो दिवाली में सबसे आसान तरीके से यही बिजनेस किया जा सकता है जिसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत तथा निवेश नहीं करना पड़ता है।
अब अगर आप दिया और मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मार्केट में सड़क किनारे एक जगह की तलाश करनी होगी जहां पर आप अपने बिजनेस को शुरू कर पाए।
इसके बाद आपको एक फोल्डिंग बेड या फिर स्टॉल खरीदना, बनवाना या अपने घर से ले जाना पड़ सकता है। याद रखें कि अगर आप खरीदते हैं तो आपको पैसे निवेश करने होंगे। वहीं अगर आपके घर में पहले से Folding Bed है जो की लकड़ी के बने होते हैं? तो आपका काम आसान हो जाएगा पैसे भी बच जाएंगे।
इसके बाद आपको दीया तथा मोमबत्ती बनाने वाले Manufacturer या Wholesaler से संपर्क करना है और उनसे थोक दाम में यह दोनों ही चीज खरीदनी है।
• निवेश (Investment) : 2000-3000 रूपए
2. गणेश जी लक्ष्मी जी के मूर्ति का बिजनेस
अब ये बात तो आप सभी को पता होगी की दिवाली के समय में या फिर दिवाली में गणेश जी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है जिसके लिए लोग गणेश जी और लक्ष्मी जी के मूर्ति की खरीदारी करते हैं और यह बिल्कुल पक्की है कि मूर्ति की बिक्री होनी ही होनी है। ऐसे में अगर आप कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहे दिवाली में जिससे कमाई बिल्कुल हो हीं तो मूर्ति का बिजनेस आप शुरू कर सकते हैं।
अब मूर्ति का बिजनेस शुरू करने के लिए भी आपको मार्केट में या फिर मेन रोड के अगल-बगल आपको एक छोटा सा पंडाल बनवाना होगा और एक ढांचा तैयार करवाना होगा जिस पर आप छोटे-छोटे मूर्ति सजा कर रख सकते हैं।
इसके बाद आपको वहां पर अच्छे लाइटिंग की व्यवस्था करनी होगी। मूर्ति पर अच्छे लाइटिंग की व्यवस्था जरूरी है क्योंकि जब तक मूर्ति नए तथा चमकते हुए नहीं दिखेंगे ग्राहक उतने ज्यादा आकर्षित नहीं होंगे और आपका सेल हो सकता है कम रहे।
इसके बाद आपको मूर्ति बनाने वाले से मिलना होगा और उनसे कम से कम दाम में मूर्ति की खरीदारी करनी होगी। याद रखें कि आपको उतने ही मूर्ति खरीदनी है जितना कि आपको लगता है कि आप बेच लेंगे। आप ऐसा भी मत कीजिएगा कि आप बहुत ज्यादा पैसा का मूर्ति ले आएं और आप उसे बेच न पाएं। क्योंकि मूर्ति मेरे ख्याल से अगले साल तक इतने अच्छे Condition में नहीं रहेंगे अगर आप उसे बेच नहीं पाते हैं जिस साल आपने उसे खरीदा है तो।
एक और बात मूर्ति को आपको संभाल कर लाना होगा या फिर मंगवाना होगा क्योंकि मूर्तियां काफी ज्यादा जल्दी टूट जाती है या फिर झड़ जाती हैं तो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है तो इसका ध्यान रखें।
• निवेश (Investment) : 30,000-40,000 रूपए
3. दिवाली में करें मिठाई का बिजनेस
अब वैसे तो अब हर जगह, हर गली, मोहल्ला, चौक चौराहे पर एक मिठाई का दुकान आपको जरूर मिल जाएगा लेकिन हर जगह का Taste अच्छा नहीं होता है और लोग हर जगह से खाना भी पसंद नहीं करते हैं और जितने भी बड़े-बड़े Brand वाले मिठाई के दुकान हैं उन सभी में मिठाई का दाम काफी ज्यादा महंगा रहता है।
ऐसे में अगर आप सही दाम में अच्छी Quality के मिठाई बनाकर लोगों को बेच पाते हैं तो आप यहां से बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेंगे दिवाली के समय में। इसके लिए आपको एक जगह को किराए पर लेना पड़ सकता है या फिर आप अपने घर से ही मिठाई बना सकते हैं और उसे Roadside एक दुकान को किराए पर ले सकते हैं कुछ दिन के लिए या फिर अपना खुद का Stall लगाकर मिठाइयां बेच सकते हैं।
याद रखें कि आपको इस तरह की मिठाइयां बनानी है जो की दिवाली के समय में सबसे ज्यादा डिमांड में रहती है जैसे कि काजू कतली, सोन पापड़ी वाली मिठाई, डोडा मिठाई आदि। इसके अलावा आप Mixed Sweets भी अच्छे से डिब्बे में Pack करके बेच सकते हैं।
दिवाली के समय में मिठाइयों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है तो ऐसे में अगर आप सही Taste और सही दाम में लोगों तक मिठाइयां पहुंचा पाते हैं तो आप यहां से दो-तीन दिन में ही अच्छी खासी कमाई कर लेंगे।
• निवेश (Investment) : 35,000-50,000 रूपए
4. दिवाली में पटाखा का बिजनेस शुरू करें
अब दिवाली हो और पटाखा की खरीदारी ना हो ऐसा हो नहीं सकता है। लोग भारी मात्रा में पटाखे की खरीदारी करते हैं और जो पटाखे का बिजनेस करते हैं वो भी काफी ज्यादा अच्छा तगड़ा मुनाफा कमाते हैं। अब अगर आप अपना खुद का पटाखे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं बस दिवाली के लिए तो ऐसे में आपको अच्छे पैसे निवेश करने होते हैं।
इसके साथ ही दिवाली में पटाखे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी जगह भी होनी चाहिए वो भी में Market में जहां पर पैदल आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा रहती है।
इसके बाद पटाखा बेचने के लिए आपको मूर्ति बिजनेस में जैसा मैंने आपको बताया ठीक उसी तरह एक छोटा सा पंडाल और ढांचा तैयार करवाना होगा जिस पर रखकर आप पटाखे सजा पाए और ग्राहकों को बेच पाए। इसके बाद आपको होलसेल मार्केट से होलसेल रेट पर पटाखे की खरीदारी करनी होगी जिसमें आपको अच्छे पैसे निवेश करने होंगे।
आप जिस भी जगह यानी कि जिस भी Area में आप पटाखे का बिजनेस करने जा रहे हैं उसको ध्यान में रखकर ही पटाखे की खरीदारी करें यानी ना ज्यादा ना काम। वहीं अगर आप बिहार से हैं और दिवाली खत्म होने के बाद भी अगर आपके पटाखे बच जाते हैं तो आप उसे छठ पूजा के समय में बेच सकते हैं।
पटाखे का बिजनेस करने के लिए जो जरूरी लाइसेंस या अनुमति चाहिए होती है उसे लेकर ही बिजनेस की शुरुआत करें तथा सुरक्षा का ध्यान रखें।
• निवेश (Investment) : 50,000 - 1 Lakh रूपए
5. LED Series Lights का बिजनेस करें
अब दिवाली सजाने धजाने का ही त्यौहार है तो ऐसे में सभी लोग अपने घर को काफी अच्छे तरीके से सजाते हैं और इसमें Lights का काफी ज्यादा महत्व रहता है। हम सभी दिवाली में अपने घर को बिल्कुल दुल्हन की तरह Lights से सजाते हैं। ऐसे में लाइट का बिजनेस भी काफी ज्यादा Profitable है और आप इसकी शुरुआत भी बिलकुल कर सकते हैं।
यहां पर खास बात ये है कि मैने यह बिजनेस दिवाली में किया हुआ है और अच्छा खासा मुनाफा भी कमाया था जो कि पिछले साल की ही बात है। अगर आप अपना खुद का लाइट का बिजनेस शुरू करना चाह रहे हैं दीपावली में तो इसके लिए भी आपको एक Stall या Folding Bed का जुगाड़ करना होगा।
इसके साथ ही आपको ये बात का ध्यान रखना होगा कि आप इस बिजनेस को चौक चौराहे या फिर में मार्केट में ही शुरू करें तभी आप यहां से अच्छा खासा मुनाफा कमा पाएंगे। क्योंकि गली मोहल्ले में आपके छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक के दुकान मिलेंगे जहां पर यह सभी सामान मिलते हैं और आपके यहां से कोई खरीदना नहीं चाहेगा।
आपको होलसेल मार्केट से सस्ते दाम में एलईडी लाइट लाना है और बेचना है। हर जगह कोई ना कोई होलसेल मार्केट जरूर होता है वहां पर जाइए और सस्ते दाम में अपने जगह और अनुभव के अनुसार थोक में लाइट खरीदें। मैंने अपना बिजनेस मात्र ₹15000 निवेश करके शुरू किया था और अच्छा खासा पैसा कमाया था।
• निवेश (Investment) : 15,000-20,000 रूपए
6. दीपावली में Decoration Items का बिजनेस करें
डेकोरेशन आइटम का बिजनेस दिवाली में शुरू करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इनकी डिमांड भी इतनी ज्यादा रहती है। लड़के हो या लड़कियां Decoration Items खरीदारी जरूर करते हैं। वहीं ये बिजनेस भी ऐसा है कि आप लड़के हो या लड़की इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आप Decoration Items Business की शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप माल खरीदने जाएंगे तब Unique And Attractive Decoration Items खरीदे क्योंकि उनकी ही डिमांड सबसे ज्यादा रहने वाली है जो कि ग्राहकों को दूर से ही आकर्षित कर ले।
आप ऐसे माल दिल्ली तथा कोलकाता से थोक में खरीद सकते हैं और दीपावली में अच्छे दाम पर बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। बहुत लोग इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो यह गलती करते हैं कि माल बहुत ज्यादा खरीद लेते हैं या फिर बहुत कम खरीदते हैं जिससे उन्हें नुकसान सहना पड़ता है। आप Location तथा अपने अनुभव से ही माल खरीदने जाएं या किसी अनुभवी व्यक्ति को साथ ले जाएं।
वैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है पर आपको एक Stall या छोटा सा पंडाल जरूर बनवाना पड़ सकता है जहां पर आप डेकोरेशन के आइटम्स को सजाएंगे।
• निवेश (Investment) : 25,000-40,000 रूपए
7. मोमोस स्टॉल का बिजनेस (Business Ideas For Diwali)
अब वैसे तो Momos Business का दिवाली से कोई लेना-देना नहीं है पर फिर भी अगर आप एक फायदेमंद बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं वो भी दिवाली में तो मोमोस का बिजनेस करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि बाजार में ज्यादातर महिलाएं तथा लड़कियां ही रहेगी त्यौहार के समय और खास करके महिलाएं तथा लड़कियों को Momos काफी ज्यादा पसंद आते हैं।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको एक Stall खरीदना होगा। इसके बाद आपको जरूरी सामान खरीदने होंगे जिसमें आप मोमोज बनाएंगे तथा कच्चा माल भी खरीदना होगा। ये सभी समान आपको आपके अगल-बगल के मार्केट में बहुत आसानी से मिल जाएंगे।
अब आपको करना ये है कि आपको बाकी सभी के तरह Normal Type के मोमोज नहीं बेचने हैं। आपको या तो बड़े-बड़े मोमोज बेचने हैं या तो फिर Colourful बेचने हैं या तो फिर बहुत सारे अलग-अलग Flavour के Momos बेचने हैं। सीधी भाषा में बोलूं तो आपको कुछ अलग करना होगा मोमोस के बिजनेस को जल्द से जल्द Grow करने के लिए और उससे ज्यादा पैसा कमाने के लिए।
• निवेश (Investment) : 25,000 से 30,000 रूपए
8. दिवाली के पूजा पाठ का सामान का बिजनेस
अब जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया है की दीपावली में गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है तो ऐसे में आपको दीपावली के पूजा पाठ के सामान का बिजनेस भी काफी ज्यादा बढ़िया माना जाएगा। क्योंकि अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो ये पक्का है कि आप यहां से अच्छा खासा पैसा कमा लेंगे, लोग पूजा पाठ का सामान तो 100% खरीदने वाले हीं हैं।
पूजा पाठ में बहुत सारे सामान आते हैं। अब कोई भी सामान आपको होलसेल मार्केट से होलसेल रेट में हीं खरीदना है जिससे कि आपको सस्ते दाम में ज्यादा से ज्यादा सामान मिल जाए। जैसे बत्ती (रुई की),अगरबत्ती या धूपबत्ती, घंटी, फूल (ताजे फूल जैसे गुलाब, मोगरा आदि), चंदन (चंदन का पेस्ट या पाउडर), कपूर, नारियल, रोली या कुंकुम (तिलक के लिए) आदि।
अब इन सभी सामान की जवाब खरीदारी करने जाए तो इस बात का ध्यान रखिएगा की आपको सभी सामान अच्छी Quality के ही मिले वरना हो सकता है कि आप अच्छी क्वालिटी के सामान ना मिलने पर आपके ग्राहक सामान ना खरीदें।
इस बिजनेस की शुरुआत आप वहां पर कीजिएगा जहां पर अगल-बगल फूल, मूर्ति बेची जा रही हो। इसके अलावा आप मंदिर के अगल-बगल भी जहां पर लोग काफी ज्यादा आ जा रहे हैं वहां पर आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। सही बताऊं तो ये बिजनेस Diwali Business Ideas की इस पोस्ट में काफी ज्यादा फायदेमंद है अगर सही से किया जाए तो।
• निवेश (Investment) : 15,000 से 22,000 रूपए
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट में बताए गए सभी Deepawali Business Ideas काफी ज्यादा फायदेमंद है अगर आप दीपावली में किसी बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो। हालांकि किसी भी बिजनेस की शुरुआत करने से पहले आप सब कुछ जान ले तभी आगे बढ़े।
अगर आपको इसी तरह के जानकारी भरे पोस्ट जहां पर आपको एक से बढ़कर एक फायदेमंद बिजनेस तथा पैसे कमाने के बारे में जानकारी हासिल करना पसंद है तो इस Blog पर आते रहें। क्योंकि इस Blog पर हम आपको दुनिया के सबसे बेहतरीन और फायदेमंद बिजनेस के बारे में बताते हैं और पैसे से संबंधित जानकारी देते हैं।
👉 गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?