अभी कुछ ही दिनों में सर्दी आने वाली है और सर्दी के समय में भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो कि अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते होंगे। अब सर्दी के समय में हर बिजनेस नहीं चलते हैं और हर बिजनेस से आप उतनी ज्यादा कमाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप असमंजस में है कि ठंड में कौन सा बिजनेस शुरू करें तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है।
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कुछ लोग सोच रहे होंगे की मौसम का बिजनेस से क्या लेना देना है, बिजनेस तो किसी भी मौसम में शुरू किया जा सकता है, तो जी हां बिल्कुल। बिजनेस किसी भी मौसम में शुरू किया जा सकता है लेकिन हर बिजनेस हर मौसम में नहीं किया जा सकता।
हर बिजनेस के अपने-अपने फायदे हैं और अपने-अपने नुकसान है और यही कारण है कि जो लोग यह सोचकर अपने बिजनेस की शुरुआत नहीं करते हैं उन्हें अपना बिजनेस कुछ ही महीने बाद बंद करना पड़ जाता है। वहीं अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में बताए गए Winter Business Ideas को अच्छे से समझे और अगर आपको लगता है कि आप उस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं तो उसके बारे में जानकर शुरुआत कर दें।
एक और बात इस पोस्ट मैंने आपको कुछ ऐसे भी बिजनेस बताएं जिसकी शुरुआत आप किसी भी मौसम में कर सकते हैं, जिनका लेना देना मौसम से बिल्कुल भी नहीं होगा।
{tocify} $title={Table of Contents}
सर्दी में कौन सा बिजनेस शुरू करें? | Winter Business Ideas in india
![]() |
Winter Business ideas in Hindi |
1. कॉफी चाय का बिजनेस शुरू करें ठंड में
सर्दियों में गर्म चीज की बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं जिसमें की बहुत ज्यादा अच्छा कमाई हो और वो सिर्फ ठंड में नहीं बल्कि गर्मी में भी आपको कमाई करके दे तो ऐसे में आप चाय या कॉफी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जो कि वर्तमान में बहुत ही तेजी फैलता हुआ बिजनेस है और लोग यहां से लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं।
चाय कॉफी का बिजनेस शुरू करने के लिए हो सकता आपको एक दुकान किराए पर लेना पड़े या आप एक अच्छा Stall बनवा सकते हैं और वहां से भी अपने चाय कॉफी के बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। याद रखे की चाय के बिजनेस में सबसे ज्यादा जरूरी उसका Taste होता है। चाय बहुत से लोग बेचते हैं लेकिन सब कोई बहुत अच्छा चाय या कॉफी नहीं बना पाते हैं जिसके कारण उनकी Sale उतनी ज्यादा नहीं रहती है।
चाय कॉफी के साथ-साथ आप और भी चीज बेच सकते हैं जैसे की तरह-तरह के बिस्कुट, चिप्स, कुरकुरे, पानी बोतल आदि। वर्तमान में बहुत से पढ़े लिखे लोग भी चाय या कॉफी का बिजनेस करके बहुत अच्छी कमाई कर रहे है। इस बात का ध्यान रखें कि शुरुआती समय में आपको बहुत बड़े स्तर पर या बहुत ज्यादा पैसे निवेश करके अपने बिजनेस को नहीं शुरू करना है जैसे जैसे आपका बिजनेस बड़ा हो आप उसमें पैसे निवेश कर सकते हैं और उसे और बना सकते हैं।
2. ठंड में करें कंबल रजाई का बिजनेस
अब ठंड के दिनों में लोग घर में कंबल रजाई ही ओढ़ते हैं जिससे कि वो ठंड से बच सके या उन्हें राहत मिल सके। मार्केट में तो बहुत सारी कंपनी है जो कि पहले से बहुत अच्छे-अच्छे Quality के कंबल तथा रजाई बनाती है, लेकिन वो सभी अपने दाम भी बहुत ज्यादा बढ़ाकर रखते हैं जिसके कारण बहुत लोग कंपनी वाले रजाई कंबल नहीं खरीद पाते हैं।
ऐसे में अगर आप होलसेल मार्केट से सस्ते दाम में कंबल तथा रजाई खरीद कर ला सकते हैं और इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो आप यहां से बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेंगे बहुत कम समय में।
इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको कुछ महीनो के लिए एक दुकान को किराए पर लेना पड़ सकता है, वहीं आप चाहे तो किसी खाली जगह पर टेंट लगाकर भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। हो सकता है इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से या फिर किसी अधिकारी से बात करके परमिशन लेना पड़े।
अगर आपका माल अच्छे Quality का है और आप सही लोकेशन से इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं, आपने सही तरीके से बिजनेस की शुरुआत की है तो आप यहां से सच में बहुत अच्छा पैसा कम कर जाएंगे। बहुत कम लोग ऐसे बिजनेस पर ध्यान देते हैं पर जो देते हैं वो अपने बिजनेस को बहुत अच्छे स्तर पर ले जाते हैं। याद रखें कि यह बिजनेस ज्यादातर ठंड में ही चलने वाले हैं तो किसी और मौसम में इस बिजनेस को शुरू करने के सलाह मैं नहीं दूंगा।
3. लिट्टी मुर्गा का बिजनेस (Winter Business Ideas)
अब अगर आप यूपी बिहार झारखंड जैसे शहर से हैं तो ऐसे में आप लिट्टी और मुर्गा का बिजनेस करके बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि मेरे आंख के सामने बहुत से लोग ऐसे हैं जो कि यह बिजनेस शुरू करके अभी बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं। खास कर बिहार में इस बिजनेस का बहुत ही ज्यादा बोलबाला है तो आप बिहार से हैं तो बिजनेस को शुरू करने के बारे में जरूर सोचिएगा।
अगर आप इस बिजनेस को शुरू करने की इच्छा रखते हैं तो ऐसे में मैं आपको बता दूं या बिजनेस आपका तभी चल सकता है जब आप सही लोकेशन से इस बिजनेस को शुरू करते हैं तथा बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट लिट्टी और मुर्गा अपने ग्राहकों को दे पाते हैं। लिट्टी मुर्गा का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक छोटी सी दुकान किराए पर लेना होगा या फिर एक छोटा सा स्टॉल बनवाना होगा।
यह दोनों काम हो जाने के बाद आपको Food License लेना पड़ सकता है। इसके बाद आपको जरूरी सामान खरीदने होंगे जो कि आपको होलसेल मार्केट में सस्ते दाम में मिल जाएंगे तथा कच्चा माल भी खरीदना होगा जो की होलसेल मार्केट में मिल जाते हैं। अगर आप इस बिजनेस में लंबे समय तक टिकना चाहते हैं तो याद रखें कि आपको Authentic लिट्टी मुर्गा वाला Taste देना होगा वरना लिट्टी मुर्गा का बिजनेस बहुत से लोग कर रहे है पर सभी स्वादिष्ट टेस्ट नहीं दे पाते हैं।
यह एक साल के 12 महीने चलने वाला बिजनेस है जो आपको हर मौसम में कमाई करके देता रहेगा।
4. ऑनलाइन स्टोर का बिजनेस करें
ऑनलाइन स्टोर बिजनेस एक ऐसा व्यापार है जो कि साल के 12 महीने किया जा सकता है तथा यहां से लोग बहुत कम समय में ही बहुत अच्छी कमाई कर लेते हैं। पर आपको अपने Online Store पर सभी तरह के चीज नहीं बेचनी है। आपको बस वही चीज बेचनी है जो की सीजन के हिसाब से सबसे ज्यादा बिकती है जैसे की ठंड में आपको अपना बिजनेस शुरू करना है तो आप ऑनलाइन स्टोर बनाकर Hoodie, Jacket आदि जैसे चीज बेच सकते हैं।
अब ऑनलाइन स्टोर आप किसी भी Platform पर बना सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम, फेसबुक, अपने खुद के वेबसाइट पर, किसी eCommerce Store पर, आपके पास बहुत सारे विकल्प है। हालांकि ऑनलाइन स्टोर शुरू करने से पहले आप इसके बारे में सभी चीज अच्छे से जरूर जान लें क्योंकि किसी किसी प्लेटफार्म पर आपको काफी ज्यादा Hidden Charges देने पड़ते हैं जिससे कि आपको नुकसान हो सकता है।
वर्तमान में Online Store Business काफी ज्यादा Trend में है और बहुत से बड़े-बड़े लोग तथा विद्यार्थी, घरेलू महिलाएं भी अपना खुद का ऑनलाइन स्टोर चल रही है और वहां से महीने का लाखों रुपए कमा रही है। इसीलिए अगर आप उन लोगों में से एक हैं जो की बहुत दिन से किसी बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे थे तो खुद का ऑनलाइन स्टोर शुरू करना आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।
5. ठंड में शुरू करें होलसेल अंडे का बिजनेस
अब जैसा कि आप सभी को पता होगा ठंड के दिनों में अंडों की बिक्री काफी ज्यादा होती है। अब चाहे आप किसी भी तरह के अंडे बेच रहें हों लेकिन सबसे ज्यादा जो बिक्री होती है वो है मुर्गी के अंडों की। अब ये कहावत आपने सुनी ही होगी कि संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे। इससे आप समझ गए होंगे की अंडों की बिक्री हर मौसम में रहती है लेकिन ठंड के दिनों में थोड़ी और ज्यादा बढ़ जाती है.
अंडों में काफी अच्छी मात्रा में Protein पाई जाती है जो कि हमारे शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है तथा एंड हमारे शरीर को ठंड में गर्म रखने में भी मदद करते हैं। ऐसे में अगर आप कोई बहुत अच्छा और Profitable Business in India की शुरुआत करना चाहते हैं Wholesale Egg Business एक बहुत अच्छा Winter Business Ideas या 12 महीने चलने वाला बिजनेस है।
होलसेल अंडे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको एक अच्छी जगह पर दुकान किराए पर लेनी होगी। अब अच्छी जगह से मेरा मतलब ये है कि आप किसी अस्पताल, फिटनेस सेंटर या मेन मार्केट आदि जैसी जगह पे एक दुकान किराए पर ले सकते हैं। हालांकि दुकान किराए पर लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें की दुकान का किराया बहुत ज्यादा अधिक ना हो।
इसके बाद आपको फॉर्म से अंडे लाने होंगे थोक भाव में। जिसे आप बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
6. जलेबी का बिजनेस शुरू करें
ठंड के दिनों में मीठे और गर्म-गर्म चीजों की बिक्री भी काफी ज्यादा अधिक रहती है। ऐसे में अगर आप खाने पीने से संबंधित किसी बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो जलेबी के बिजनेस की शुरुआत करना भी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। जलेबी का बिजनेस शुरू करना काफी ज्यादा आसान है और अगर आप सही से शुरू करते हैं तो इसे आप बहुत कम निवेश में ही शुरू कर लेंगे।
जलेबी के साथ-साथ आप समोसे, कचौड़ी, ब्रेड पकोड़ा तथा नमकीन भी बेच सकते हैं जिससे कि आपकी कमाई में भी काफी इजाफा होगा। कई लोग ऐसे जो कि बिजनेस को पहले से कर रहे हैं और अच्छा कमा रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो कि बिजनेस को शुरू करके पछता रहे हैं। अब ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्होंने गलत लोकेशन चुना है और वह अपने ग्राहकों को वो Taste नहीं दे पा रहे जो ग्राहकों को चाहिए।
इसीलिए खाने पीने से संबंधित बिजनेस में यह बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि जो भी व्यंजन आप अपने ग्राहकों को परोस रहे हैं वह बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट रहे तथा बिजनेस का लोकेशन भी काफी ज्यादा अच्छा रहे। इसके लिए आप किसी भीड़ भाड़ वाले इलाके में अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं जहां पर पैदल आने जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा रहती है।
7. टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करें
टेंट हाउस का व्यापार एक ऐसा व्यापार है जो कि साल के 12 महीने आपको बहुत अच्छी कमाई करके देता है और अगर आप इस बिजनेस की शुरुआत एक सही Planning के साथ करते हैं तो आप यहां से सच में साल के 12 महीने पैसा कमा सकते हैं। अब जैसा कि आपको पता होगा ठंड के दिनों में लग्न बहुत ज्यादा रहती है जिसके कारण शादी, पार्टी, फंक्शंस भी बहुत ज्यादा होते हैं और इसके कारण टेंट हाउस की बुकिंग भी बहुत अधिक होती है।
अगर आपके पास निवेश करने के लिए अच्छे पैसे हैं और आप मोटा पैसा कमाने वाला बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। टेंट हाउस का बिजनेस में आपको काफी चीजों में पैसे निवेश करने होते हैं। अब ऐसा नहीं की आपको करोड़ों में पैसे लगाने होंगे लेकिन हां आपको अच्छे पैसे निवेश करने होंगे।
Tent House Business शुरू करने से पहले सभी जानकारी जरुर हासिल कर ले तभी इस बिजनेस की शुरुआत करें। वरना हो सकता आपको घाटे का सामना करना पड़े और वैसे भी किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है कि आप कितना मुनाफा कमा सकते हैं, इसमें कुल निवेश कितना होगा, आप बिजनेस को कैसे बढ़ा पाएंगे, कैसे बिजनेस को चलाएंगे ये सभी चीजें।
8. जूते और कपड़े का बिजनेस करें
वर्तमान में जूते तथा कपड़े पर लोग काफी ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं और बड़े-बड़े Brand भी एक से बढ़कर एक जूते तथा कपड़े मार्केट में ला रहे हैं जिससे कि मार्केट में तहलका मचा हुआ है। वहीं ठंड के दिनों में जूते तथा गर्म कपड़ों की बिक्री काफी ज्यादा अधिक रहती है, तो अगर आप कपड़े का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे थे तो यह बिल्कुल सही मौका है।
अप हर तरह के जूते बेच सकते हैं तथा ठंड के दिनों में गर्म कपड़े बेच सकते हैं, वही बाकी मौसम में मौसम के हिसाब से कपड़े बेच सकते हैं। इसके लिए आपको एक दुकान किराए पर लेना होगा बहुत अच्छे लोकेशन पर, जहां पर पैदल आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा अधिक रहती है। आप मेन मार्केट, चौक चौराहे जैसे जगह पर एक दुकान किराए पर ले सकते हैं।
दुकान को किराए पर लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें की दुकान का किराया जितना हो सके उतना कम हो और Advance Money भी आपको बहुत ज्यादा ना देना पड़े क्योंकि शुरुआती समय प्रॉफिट थोड़े से कम होंगे तो आपको सही से सभी चीज करनी होगी जिससे कि आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कम पाएं।
आप जूते तथा कपड़ा Offline Market के अलावा ऑनलाइन Instagram, अपने Website और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर भी बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Winter Business Ideas पसंद आए होंगे?
Business ideas for Winter की इस पोस्ट में बताए गए सभी व्यापार का भी ज्यादा फायदेमंद है तथा बहुत से लोग इनकी शुरुआत करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। अब आप सोच रहे हैं कि आपने बिजनेस तो बता दिया लेकिन इसमें कितने पैसे निवेश करने में ये कैसे पता चलेगा तो उसके लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं मैं आपको तुरंत जवाब दे दूंगा।
उम्मीद करता हूं आपको आज का यह पोस्ट जिसमें आज आपने जाना ठंड में कौन सा बिजनेस शुरू करें? पसंद आया होगा। अगर आप इसी तरह के जानकारी भरे पोस्ट जैसे Business और Money तो इस Blog पर आते रहे क्योंकि हम आप तक सबसे आसान भाषा में सबसे अच्छी जानकारी पहुंचते हैं।